"देखो कैसे उस 💚हसीन💚 ने इस खूबसूरत चिराग़ को धर रखा है...!!" ...[Full Poetry In Caption]... 🔥🔥🔥🔥🔥 👇👇👇👇 देखो कैसे उस 💚हसीन💚 ने इस खूबसूरत चिराग़ को धर रखा है, जैसे "अपने" जुल्फों के हवाओं के आगोश में इसे भर रखा है... बहुत शांत सा मालूम पड़ता है "उसका" लहज़ा उसके हाथों से, नजाने क्यों मुझे ही उसने उसके प्यार में अशांत सा कर रखा है... हरएक वो ख़त जो मैने "रोशनी" को अंधेरे में लिखे है, हर एक वो ख़त मैने संभाल के अपने घर रखा है...