न तुम कुछ बोल पाओगे न मैं कुछ बोल पाऊँगा Umra की इक नदी पार तुम भी कर जाओगे पार मैं भी कर जाऊँगा कौन सुनाएगा फिर दास्तान-ए-व़क्त धुँधला तुम भी जाओगे धुँधला मैं भी जाऊँगा यादें कसमसायेंगी जो तस्वीरें बोल जायेंगी जवाँ तुम भी हो जाओगे जवाँ मैं भी हो जाऊगा - स्वरचित अजय नेमा #worldphotographyday #तस्वीरें#कविता#शायरी#nojotoapp#nojotohindi