Nojoto: Largest Storytelling Platform

झिलमिल सितारों का जहां कहीं खो गया है शहरों की चक

झिलमिल सितारों का जहां कहीं खो गया 
है शहरों की चकाचौंध में
सुकून जो कभी खुद में तलाशती थी वो अब कहां मिलता है शिवालयों में
घड़ी की टिक टिक का शोर भी अब खो गया कहीं दीवारों में
वक़्त का पहिया कुछ यूं घूमा है
खो गया इतिहास कहीं अखबारों में 
संयुक्त, साझेदारी,रिश्तेदारों का मेला बट गया एकांकी परिवारों मैं 
प्रेम, प्रयाग, बलिदान, अभिमान सब बट गया घरबारों में
गुजरे वक़्त के कुछ पन्ने मैले हुए , कुछ जल कर के राख हुए 
इंसानित भी देखो बट गई इंसानों में इंसान भी देखो बट गया हालातों मैं
झिलमिल सितारों का जहां कहीं खो गया 
है शहरों की चकाचौंध में
सुकून जो कभी खुद में तलाशती थी वो अब कहां मिलता है शिवालयों में
घड़ी की टिक टिक का शोर भी अब खो गया कहीं दीवारों में
वक़्त का पहिया कुछ यूं घूमा है
खो गया इतिहास कहीं अखबारों में 
संयुक्त, साझेदारी,रिश्तेदारों का मेला बट गया एकांकी परिवारों मैं 
प्रेम, प्रयाग, बलिदान, अभिमान सब बट गया घरबारों में
गुजरे वक़्त के कुछ पन्ने मैले हुए , कुछ जल कर के राख हुए 
इंसानित भी देखो बट गई इंसानों में इंसान भी देखो बट गया हालातों मैं
shikhadubey8430

Shikha Dubey

New Creator