Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस से बेहतर कोई नहीं था शायद मैं भी नहीं उसका कद ल

उस से बेहतर कोई नहीं था
शायद मैं भी नहीं
उसका कद लंबा था, बहुत लंबा
और कंधे बहुत चौड़े
इतने चौड़े के दुनिया भी उठा लें तो
खम ना पड़े
उसमें गज़ब की हिम्मत थी 
इतनी कि सागर पी जाए
और विनय इतना 
कि वो हर साँस का शुक्राना किया करती थी
उसकी रूह शम्स थी
और उसकी सिरात शमशीर 
वो जंग भी फ़तह करती
और जहान भी
शायद उस से बेहतर रब ने कुछ नहीं बनाया

@सौम्य।।।

©Mo k sh K an #sisters_at_arms

#warriors_they_are
#mokshkan 
#fighter 
#womenempowerment 
#lady_officers_of_Indian_army
उस से बेहतर कोई नहीं था
शायद मैं भी नहीं
उसका कद लंबा था, बहुत लंबा
और कंधे बहुत चौड़े
इतने चौड़े के दुनिया भी उठा लें तो
खम ना पड़े
उसमें गज़ब की हिम्मत थी 
इतनी कि सागर पी जाए
और विनय इतना 
कि वो हर साँस का शुक्राना किया करती थी
उसकी रूह शम्स थी
और उसकी सिरात शमशीर 
वो जंग भी फ़तह करती
और जहान भी
शायद उस से बेहतर रब ने कुछ नहीं बनाया

@सौम्य।।।

©Mo k sh K an #sisters_at_arms

#warriors_they_are
#mokshkan 
#fighter 
#womenempowerment 
#lady_officers_of_Indian_army
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator