Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे जैसे मुझको सहारा मिलता जा रहा था मैं धीरे धीर

जैसे जैसे मुझको सहारा मिलता जा रहा था
मैं धीरे धीरे ही सही मगर फिसलता जा रहा था

बड़ी मुश्किल से तो मेरी कल की रात बीती थी
एक और दिन उसके बगैर गुजरता जा रहा था

उसको समझाते समझाते ऐसी हालत पर पहुंचा
 मैं खुद ही खुद के नज़रों से उतरता जा रहा था

मेरे पुराने ज़ख्मों के भर जाने से पहले, मुझको
नया ज़ख्म बहुत सा यार मिलता जा रहा था एक और दिन उसके बगैर गुजरता है रहा था💖💗💓💞💕
#shayari
#gazal 
#poetry
#love
#missingyou
जैसे जैसे मुझको सहारा मिलता जा रहा था
मैं धीरे धीरे ही सही मगर फिसलता जा रहा था

बड़ी मुश्किल से तो मेरी कल की रात बीती थी
एक और दिन उसके बगैर गुजरता जा रहा था

उसको समझाते समझाते ऐसी हालत पर पहुंचा
 मैं खुद ही खुद के नज़रों से उतरता जा रहा था

मेरे पुराने ज़ख्मों के भर जाने से पहले, मुझको
नया ज़ख्म बहुत सा यार मिलता जा रहा था एक और दिन उसके बगैर गुजरता है रहा था💖💗💓💞💕
#shayari
#gazal 
#poetry
#love
#missingyou