एक ऐसी बात हैं, बात ना कहो समझो तो एक राज़ है, खामोशी चारो तरफ पसरी हैं अंधेरा नहीं फिर भी काली रात हैं। जोरो का शोर हैं, समझ नहीं आता ये चीख है या कुछ और है। सब कुछ धुंधला दिख रहा था, आग का निशान नहीं मिला पर धुआ कही से उठ रहा था। आंख बंद करके महसूस करने का कोशिश की आखिर है क्या ये चीज, तब पता चला सीने में तड़पता दिल पड़ा बौखला रहा था। 😢क्योंकि इसे कोई आज तक नहीं समझ पा रहा था😢 दिल कि बाते कभी_कभी दिल में ही दब जाती है, बात बाहर निकले पर कही मेरा मजाक ना बना दे जमाना ये सोचकर सहम जाती हैं, 👉पर मैं कहती हु तुम डरना छोड़ दो 👈 👉और जो भी दिल में है एक बार खुलकर बोल दो👈 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Thodi kdwi per sachi bat #जो भी दिल में है एक बार खुलकर बोल दो #बेचैनी #तड़पता_दिल #अकेलापन #चीखता_दिल #रोलो_जी_भर_कर #अंधेरी_जिंदगी #थोड़ी_कड़वी_पर_सच्ची_बात #thodikdwiparsachibat #WalkingInWoods