मेरी गली में जैसे ही ओ आया सबने शोर मचाया, देखो भाई देखो मदारी वाला आया! अपने साथ में एक बंदरिया को भी लाया देखो भाई देखो मदारी वाला आया, ओ डमरू को बजाता बंदरिया को नचाता, जब दो पैरों पर बंदरिया नाच दिखाती हम सब खुश होकर तालियां बजाते!! .. #MeriGaliMe