जो हुआ अच्छा हुआ,हो रहा भी अच्छा है| होगा भी अच्छा ही,समय बड़ा सच्चा है|| कल को बनाने के चक्कर मे आज को क्यों रुठाना कल का कल देखेंगे कल का बोझ आज क्यों उठाना क्या यहां लाया है और क्या ले जायेगा| तेरा सब यहाँ का है सब यहीं रह जायेगा|| कल को बनाने के चक्कर मे आज को क्यों रुठाना कल का कल देखेंगे कल का बोझ आज क्यों उठाना ©SUNIL YADAV #कलकाबोझआजक्योँउठाना