Dear Nojoto सोलह आने सच का पूरा सच अधूरा है, हम तो मान लेते थे बच्चे नहीं मानेंगे। एक आना= छह पैसा सोलह आना= 16 × 6 = 96 पैसा एक रूपया = सोलह आना = 96 पैसा जबकि एक रुपये = सौ पैसे होते हैं। ये वही चार पैसे का अन्तर है जो आज की पीढ़ी (generation)इस खाई को पाट नहीं पा रही है। नोट बहुत कूट रही है पर पैसे की कद्र नहीं है। इसीलिए शायद ये कहावत हमारे वक्तों में जो मायने रखती थी आज नहीं रखती है कि "चार पैसे कमाने लायक हो जाए तो घर बसाने की बात करना।" यही वो अन्तर है जो मैनेजमेंट की भाषा में reserve capital कहलाता है।