Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे संग संग है चलना ************************ तेर

तेरे संग संग है चलना
************************

तेरे संग संग है चलना तो फिर तूफानों से क्यूँ? डरना है,
रही जो ये हसीन जिंदगी तेरे साथ जीना और मरना है,

अबसार ये मेरे तरस गये है तेरे दीदार पाने को,
इंतजार ए हद हो गई है तेरा एक साथ पाने को,

तिश्नगी ए इश्क़ को समझना चाहूँ उतनी ही बेचैनगी हृदयमन में है,
आतिश ए इश्क़ यूँ न लगाओ ए मुसाहिब तड़पन मेरे तन मन में है।
 
#sanjaysheoran
#ritiksheoran
#साहित्यिक_सहायक
#तेरे_संग_संग_है_चलना
तेरे संग संग है चलना
************************

तेरे संग संग है चलना तो फिर तूफानों से क्यूँ? डरना है,
रही जो ये हसीन जिंदगी तेरे साथ जीना और मरना है,

अबसार ये मेरे तरस गये है तेरे दीदार पाने को,
इंतजार ए हद हो गई है तेरा एक साथ पाने को,

तिश्नगी ए इश्क़ को समझना चाहूँ उतनी ही बेचैनगी हृदयमन में है,
आतिश ए इश्क़ यूँ न लगाओ ए मुसाहिब तड़पन मेरे तन मन में है।
 
#sanjaysheoran
#ritiksheoran
#साहित्यिक_सहायक
#तेरे_संग_संग_है_चलना