Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तरफ़ा love =========== एक तरफ़ा love कई लड़कियों

एक तरफ़ा love
===========

एक तरफ़ा love कई लड़कियों की मौत का
कारण बनता हैं कोई पीछे पड जाता हैं और
काम तमाम कर गम लेता हैं कि मेरी ना हुई

तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा, मैने
बहुत सही घटनाओ की study कि और पाया
कि इंसान ज़ब जनून की हद पार कर जाता

हैं तब कांड करता हैं पकड़ा नहीं जाउगा सबूत
मिटा बच जाउगा, ऐसी निर्मम हत्या करता हैं
कि जानवर को भी मात दे, लड़कियां नहीं

समझ पाती कि ये इंसान क्या चाहता हैं सब
पर विश्वास करना आज कल सही नहीं जिनकी
बेटी मरती हैं हत्या rape होते हैं उन से पूछो

बदनामी रुसवाई और समाज लड़की को दोष
देता हैं ज़िन्दगी तबाह हो जाती हैं, लड़को प्यार
करो पर किसी का जीवन ना छीनो किसी की बेटी

का rape ना करो please 🙏🏻

©पूजा उदेशी
  एक तरफा प्यार #Rape #kande
#POOJAUDESHI  Yogendra Nath Yogi Vishalkumar "Vishal" R K Mishra " सूर्य " Da"Divya Tyagi" simran Singh Rajput