चलते जा पथ पर तुझे नहीं रुकना है, मंजिल हे दूर मगर उस तक जाना है। न घबरा मुसीबतों से ये तो आना है , चलते जा पथ पर तुझे मंजिल तक जाना है। मिलेगी पथ में परेशानियाँ, तुझे रुकना नहीं मंजिल तक जाना है। जज्बातो में आकर तू रुक न जाना, जज्बातो का तो काम ही हे राही को भटकाना। लोग तुझसे कहेंगे तुझ से न हो पायेगा, लेकिन तू इन्हे गलत साबित करके दिखाएगा। चलते जा पथ पर तुझे नहीं रुकना है, मंजिल हे दूर मगर उस तक जाना है। #inspirationgreed #motivation #inspiration