Nojoto: Largest Storytelling Platform

गिरा लेकिन मरा नहीं, हिंदुस्तान है मेरा घर मुल्क ह

गिरा लेकिन मरा नहीं, हिंदुस्तान है मेरा घर
मुल्क है मुश्किल में लेकिन मैं ना जाऊं छोड़कर
मंत्री कर रहे राज यहां जनता रह रही डर कर
कैसे रहूँ भारत माता तुम से मैं बिछड़कर?

रूल्स के नाम पे रोज़ लगाते मंत्रालय के चक्कर
ठुल्ले, पाण्डु, बाबू रिश्वत खाये सभी अफसर
ये टैक्स वो टैक्स जी एस टी और आयकर
मेहनत करे हम और नेता खाये नोचकर

सोने की चिड़िया को ना बना देना खंडहर
फेसबुक, ट्विटर, ब्लॉग के कीड़ों निकलो घर से बाहर
आज़ादी और हक़ को ना खाओ अब तुम बेचकर
पूछो खुद से एक सवाल, क्या होगा मुल्क का मंज़र

भागो ना तुम कर्तव्यों से, सामना करो डटकर
खुद को ठीक करो, औरों पर उठाओ ना पत्थर
तुम सुधरो पहले फिर जायेगा अपना देश सुधर
रोगी बन मर रहा मुल्क तुम बना दो इसको सरवाईवर। I want someone to Rap this poem. #RapChallenge #yqcollab #collab #yqbaba #yqdidi #challenge #survivor #तुमसेबिछड़कर
गिरा लेकिन मरा नहीं, हिंदुस्तान है मेरा घर
मुल्क है मुश्किल में लेकिन मैं ना जाऊं छोड़कर
मंत्री कर रहे राज यहां जनता रह रही डर कर
कैसे रहूँ भारत माता तुम से मैं बिछड़कर?

रूल्स के नाम पे रोज़ लगाते मंत्रालय के चक्कर
ठुल्ले, पाण्डु, बाबू रिश्वत खाये सभी अफसर
ये टैक्स वो टैक्स जी एस टी और आयकर
मेहनत करे हम और नेता खाये नोचकर

सोने की चिड़िया को ना बना देना खंडहर
फेसबुक, ट्विटर, ब्लॉग के कीड़ों निकलो घर से बाहर
आज़ादी और हक़ को ना खाओ अब तुम बेचकर
पूछो खुद से एक सवाल, क्या होगा मुल्क का मंज़र

भागो ना तुम कर्तव्यों से, सामना करो डटकर
खुद को ठीक करो, औरों पर उठाओ ना पत्थर
तुम सुधरो पहले फिर जायेगा अपना देश सुधर
रोगी बन मर रहा मुल्क तुम बना दो इसको सरवाईवर। I want someone to Rap this poem. #RapChallenge #yqcollab #collab #yqbaba #yqdidi #challenge #survivor #तुमसेबिछड़कर