मैं जल तरंग मैं फकीर मलंग... गया जो कभी किसी ज़मीन बंजर या सूखे मैदान पठार, कुछ वर्षा वन कुछ अद्भुत कानन, देख ये सब भूल जाता हूँ मैं खुद को भी कभी कभी... पर तुम नही होती विस्मृत मुझसे रब का शुक्र है कि वज़ूद तुम्हारा मुझमें इलाकाई नहीं... मित्रों! थोड़ा काम ज्यादा है आजकल जिस वजह से yq से दूरी बनाई हुई है... पर विश्वास करें कि दूरी yq से है, आप में से किसी एक से भी मैं दूर नहीं... आप लोगों के जन्मदिन विशेष सन्देश मिले और मुझे एक बार फिर अहसास दिला गए अशेष स्नेह और प्रेम का...जिन जिन ने भी मुझे जिस जिस भी माध्यम से शुभकामनायें भेजी उन सभी को मेरी तरफ से ढेरों धन्यवाद...तुम सभी लोग उन विभिन्न प्रकार के फूलों की तरह हो जिन्हे मैं अपने गले में माला के जैसे लिए घूमता हूँ...तुम सबके साथ होता हूँ तो लगता है की किसी रंग बिरंगे उद्द्यान में विचरण कर रहा हूँ....हालाँकि जन्मदिन मेरा है पर मैं चाहूंगा कि आप सब लोग भी जीवन में आगे बहोत सारे जन्मदिन मनायें अपने प्रियजनों के संग और आप सभी का जीवन किसी अर्थपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति में लगे...आप सभी की सदा जय हो.... #deepakkanoujia #pradhunik #modishtro #birthdaygift #birthdaythankyounote #birthdaythanks #garland