मंजिल पाने की कुछ ऐसे शुरूआत होती है। जैसे उजाला होने के पहले घनी रात होती है।। सफलता होगी जब तेरे पास सबके लिए तू होगा खास सबको तुझी से होगा आस मुकाम मिलने पर यही हमेशा बात होती है। जैसे उजाला होने के पहले घनी रात होती है।। जिसका होता दृढ इरादा उसके राह से हटती बाधा खुशियों मिलती उसको ज्यादा मिलती तवज्जो ज्यादा ओ औकात होती है। जैसे उजाला होने के पहले घनी रात होती है।। -देव फैजाबादी #nojotohindi#shayari#poem#quotes#stories#erotica#music#motivational