ज़िंदगी दिसंबर सी ज़िन्दगी दिसंबर सी हो चली है, बस आते जाते लोगों को सलाम सासरिकाल,और प्रणाम। तो ज़िन्दगी दिसंबर सी हो चली है और रास्ते ज़िन्दगी के अभी कुछ और बाकी है। पूछो ना सबाल मुझसे अभी आपके भी ज़िन्दगी में कुछ और काम बाकी है। बस लिबास बदलेंगे और थोड़ी खुशियां मना लेंगे जनवरी महीने के पहले तारीख को। अगले सुबह फिर से वही काम वही अंदाज़ बाकी है, ज़िन्दगी दिसंबर हो चली है अभी काम बहुत बाकी है। #nojoto #disambar #shyar #dil_ki_baat #mahfil #inspiration