Nojoto: Largest Storytelling Platform

।। अन्न।। कीमती अन्न का एक-एक दाना करते बर्बाद ह

।। अन्न।।

कीमती अन्न का एक-एक दाना 
करते बर्बाद हम जो ये खाना

बाहर निकले तो जाना 
तरस रहे कितने
 ना उनकी थाली में खाना

करते बर्बाद हम जो ये खाना

मेहमान नवाजी के बहाने
भांति भांति के पकवान पकाना
शादियों में अक्सर देखा
होता न जाने कितना बर्बाद खाना

कीमती अन्न का एक-एक दाना

स्वयं सोचो स्वयं सुधारो 
कीमत अन्न कि अब पहचानो
ना अन्न का अनादर
 ना ही अन्न बहाना है

करते बर्बाद हम जो ये खाना है

हर घर पहुंचे भोजन
श्रम पसीने का अफसाना है
यूं ही ना आया खाना थाली में
पडा  ऋण  किसानों को चुकाना है

कीमती अन्न का एक एक दाना है

एक बात हमने समझी
 आप सब को समझाना है
यूं ही जो करते रहे बर्बाद
जल्द ही फिर पछताना है

कीमती अन्न का एक-एक दाना है

स्वयं संकल्प ले 
 और बच्चों को समझाना 
जितनी भूख उतना ही 
लेना थाली में खाना 

कीमती अन्य का एक-एक दाना
धारा से उपजा 
प्रकृति ने सींचा
किसानों ने पाला पोसा है
बहुमूल्य बड़ा ये खजाना है

किमती अन्न का एक-एक दाना
 करते बर्बाद हम जो। ये खाना है

©kanchan Yadav
  #अन्न