Nojoto: Largest Storytelling Platform

ठीक ही है सब सब ठीक है, लगता लेकिन बिखरा सा, बाहर

ठीक ही है सब

सब ठीक है, लगता लेकिन बिखरा सा,
बाहर का आवरण सुंदर, अंदर घाव कोई गहरा सा,
भाग जाऊं इन सब रस्मों रिवाज़ो से,
पर पांव कहीं है ठहरा सा,
शोर है आसपास पार्टियों का दौर भी है,
लेकिन दिल हो गया है बहरा सा।

©Tanu
  #Light #सब #ठीक_है #सब_कुछ #ठीक_उसी_तरह