Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी को कभी गुनगुना कर देखो गम को भुला कर देखो;

जिंदगी को कभी गुनगुना कर देखो
गम को भुला कर देखो;
आंसू तो आते हैं पर कभी 
आंसुओं को पोंछ कर तो देखो
जिंदगी तेरी है संभल कर देख।।
आगे चल पीछे न देख,
तम्मनाएं तो सबकी हैं,
आरजू पूरी करने की,
एक बार खुद पर आजमा कर तो देख ।।
मिजाज तो सबका वैसा ही है
एक बार खुद को निखार कर देख ;
यूं तो जिंदगी में बहुत आयेंगे
एक बार खुद को कोहिनूर बना कर तो देख ।
फैसले गलत हो या सही हो,
खुद को सही मान के तो देख,
गलतियां तो बहुत होती हैं,
एक बार गलतियों को सुधार कर तो देख।।
लफ्जों की कहानी अलग है ,
लफ्जों की जुबानी गा के तो देख,
अंधेरे तो कई बार आयेंगे,
तारों की चमक ला कर तो देख।।
तरक्की का सूरज भी उगेगा,
एक बार जज़्बा बना कर तो देख,
दिन भी तेरा है,
रात भी तेरी होगी,
शम्मा मेरी है चिराग भी मेरा होगा।।
जिंदगी कभी गुनगुना कर देखो 
गमों को भुला कर देखो 
आईने का काम करेगा 
खुद से नज़रे मिला कर तो देखो।।

©meri _ Kalam _ se #WelcomLife #sad #motivation #motivate #sonam #poem
जिंदगी को कभी गुनगुना कर देखो
गम को भुला कर देखो;
आंसू तो आते हैं पर कभी 
आंसुओं को पोंछ कर तो देखो
जिंदगी तेरी है संभल कर देख।।
आगे चल पीछे न देख,
तम्मनाएं तो सबकी हैं,
आरजू पूरी करने की,
एक बार खुद पर आजमा कर तो देख ।।
मिजाज तो सबका वैसा ही है
एक बार खुद को निखार कर देख ;
यूं तो जिंदगी में बहुत आयेंगे
एक बार खुद को कोहिनूर बना कर तो देख ।
फैसले गलत हो या सही हो,
खुद को सही मान के तो देख,
गलतियां तो बहुत होती हैं,
एक बार गलतियों को सुधार कर तो देख।।
लफ्जों की कहानी अलग है ,
लफ्जों की जुबानी गा के तो देख,
अंधेरे तो कई बार आयेंगे,
तारों की चमक ला कर तो देख।।
तरक्की का सूरज भी उगेगा,
एक बार जज़्बा बना कर तो देख,
दिन भी तेरा है,
रात भी तेरी होगी,
शम्मा मेरी है चिराग भी मेरा होगा।।
जिंदगी कभी गुनगुना कर देखो 
गमों को भुला कर देखो 
आईने का काम करेगा 
खुद से नज़रे मिला कर तो देखो।।

©meri _ Kalam _ se #WelcomLife #sad #motivation #motivate #sonam #poem