Nojoto: Largest Storytelling Platform

तानों की बारिश हो रही थी दर्द के ओले पर रहे थे और

तानों की बारिश हो रही थी
दर्द के ओले पर रहे थे
और चाँद आया एक पोस्त की तरह ;
ना जाने क्यों
ना मालूम सी घुटन हो रही थी, 
खुले आसमान की शैर कराने आया
चाँद एक दोस्त की तरह ; 
ख़ामोशी भरे लम्हों को, मेरी अनकही बातों को
हृदय में बसी जज़्बातों को, उलझन भरी निगाहों को
क्या खू़ब है पढा
चाँद मुझे मेरी रूह की तरह ;
जब जिंदगी से नाउम्मीद, खुद से ख़फ़ा हो
सिसक रहे थे किसी कोने में, 
तारों से भरा थाल सजा लाया मेरे झरोखे पर
चाँद किसी ख़्वाब की तरह ;
मेरे हर खुशी में, ग़म में
मेरे हर पल में है समाया
चाँद किसी नायाब की तरह.... 
चाँद एक दोस्त की तरह..

©S s kushwaha #deepthoughts #heartbreak #bestpoetry#moonpoetry#chaand #deepmeanings #deepfeelings #loneliness #alone 

#Moon
तानों की बारिश हो रही थी
दर्द के ओले पर रहे थे
और चाँद आया एक पोस्त की तरह ;
ना जाने क्यों
ना मालूम सी घुटन हो रही थी, 
खुले आसमान की शैर कराने आया
चाँद एक दोस्त की तरह ; 
ख़ामोशी भरे लम्हों को, मेरी अनकही बातों को
हृदय में बसी जज़्बातों को, उलझन भरी निगाहों को
क्या खू़ब है पढा
चाँद मुझे मेरी रूह की तरह ;
जब जिंदगी से नाउम्मीद, खुद से ख़फ़ा हो
सिसक रहे थे किसी कोने में, 
तारों से भरा थाल सजा लाया मेरे झरोखे पर
चाँद किसी ख़्वाब की तरह ;
मेरे हर खुशी में, ग़म में
मेरे हर पल में है समाया
चाँद किसी नायाब की तरह.... 
चाँद एक दोस्त की तरह..

©S s kushwaha #deepthoughts #heartbreak #bestpoetry#moonpoetry#chaand #deepmeanings #deepfeelings #loneliness #alone 

#Moon
leemol8726830054708

S s kushwaha

New Creator