बड़ा अजीब शौक पाला है हमने, हर जख्म़ पर गाव निकाला है हमने।। जिसे ये दिल कभी बेइंतहा चाहता था, उसे ही ब्लेक लिस्ट में डाला है हमने।। जिसे अपनी हुस्न का बड़ा ही रौब था, आज उसे शिला पर तरासा है हमने।। लिख दि मुहब्बत ए दास्तां खून से अपने, जिसे अपने सपनों से निकाला था हमने।। दिल टूटने के बाद टूटकर बिखर गया था, माँ के चरणों में खुद को संभाला है हमने।। आज बड़े अर्सें के बाद याद किया है उसने, अपनी सारी भरास को निकाला है हमने।। कुन्दन बहरदार पूर्णिया, बिहार Good morning dear friends #wordswag#wordsofwisdom #Mittal #shivisharma #najoto #najotovideo #nojotopower #satyaprem #amandeep #ArunRena