Nojoto: Largest Storytelling Platform

तसव्वुर के उजाले में हर इक सच को अयां कर दे, ख़या

तसव्वुर के उजाले में हर इक सच को अयां कर दे, 
ख़यालों को ज़ुबां देकर मुझे तू बेज़ुबां कर दे।। 

सितम कितने हुए दिल 💕 पर कभी आकर के देखे वो,
यहां पत्थर ही पत्थर है यहां पर इक मकां कर दे।।

ज़माने भर की दौलत सल्तनत सबकुछ उन्हें दे दे ,
मुझे मिल जायेगी जन्नत, मेरे हिस्से में माँ कर दे।।

कभी आँगन में जिनके चांदनी रातें नहीं उतरी,
सितारों को ज़मीं पर ला घरों को कहकशां कर दे ।।
-"Ali" #aliem #yqbhaijan #tasawwur 

अयां - to disclose
तसव्वुर - imagination
तसव्वुर के उजाले में हर इक सच को अयां कर दे, 
ख़यालों को ज़ुबां देकर मुझे तू बेज़ुबां कर दे।। 

सितम कितने हुए दिल 💕 पर कभी आकर के देखे वो,
यहां पत्थर ही पत्थर है यहां पर इक मकां कर दे।।

ज़माने भर की दौलत सल्तनत सबकुछ उन्हें दे दे ,
मुझे मिल जायेगी जन्नत, मेरे हिस्से में माँ कर दे।।

कभी आँगन में जिनके चांदनी रातें नहीं उतरी,
सितारों को ज़मीं पर ला घरों को कहकशां कर दे ।।
-"Ali" #aliem #yqbhaijan #tasawwur 

अयां - to disclose
तसव्वुर - imagination