दिल के आराम का फ़रमान अब भी जारी है वो रातें मेरी अब भी तुम्हारी है मसलन कहना ग़लत होगा कि तुम , किसी और के हो गए हो मेरे दिल की जगह तो अब भी तुम्हारी है कुछ फैसलों का गुनाह हमसे हो गया था समंदर जितना गहरा दिल तभी तो खो गया मोहब्बत की बाज़ी हमने ना समझी में हारी है वो रातें मेरी अब भी तुम्हारी है । ©Anikivani #Anikivani #Flower