"आर्यवर्त की आन है हिंदी, संस्कृति का सम्मान है हिंदी, वर्तमान परिवेश में छतिग्रस्त सा, भारतीयता का स्वाभिमान है हिंदी। हिन्द के हिंदुत्व का भान है हिंदी भारत माँ की जान है हिंदी, हर भारतीय के राष्ट्र प्रेम के, परम कर्तव्य की पहचान है हिंदी।। हिंदी दिवस #Hindi #हिंदीदिवस #hindidiwas #hindustan #bharat #india #NozotoHindi #hindi #nozoto #Nozotonews