Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहने को है शिकवे शिकायतें तुमसे ख़ैर छोड़ो और कहो

कहने को है शिकवे शिकायतें तुमसे
ख़ैर छोड़ो और कहो तुम कैसी हो?
बिता साल तुमने कैसे गुजारा? 
बिना मेरे तुम्हारे हाल कैसा गुजरा
याद आया क्या में भूल से भी? 
में तो तुमको भुला ही ना पाया
चेहरा मेने काग़ज़ पे जो भी उतारा 
देखा जब जब इस पागल ने बस तुझे उतारा 
लिखी मेने चंद नयी ग़ज़ल भी
जिसको पढ़ा जब मेने तुझको हू बा हू पाया
ख़ैर कहो तुम अपनी बीता साल तुमने कैसे गुजारा? #nojoto #nojotohindi #hindiquote #poetry #2liner #nojotoEnglish #tales #love #life #nojotovideo #nojotoaudio
कहने को है शिकवे शिकायतें तुमसे
ख़ैर छोड़ो और कहो तुम कैसी हो?
बिता साल तुमने कैसे गुजारा? 
बिना मेरे तुम्हारे हाल कैसा गुजरा
याद आया क्या में भूल से भी? 
में तो तुमको भुला ही ना पाया
चेहरा मेने काग़ज़ पे जो भी उतारा 
देखा जब जब इस पागल ने बस तुझे उतारा 
लिखी मेने चंद नयी ग़ज़ल भी
जिसको पढ़ा जब मेने तुझको हू बा हू पाया
ख़ैर कहो तुम अपनी बीता साल तुमने कैसे गुजारा? #nojoto #nojotohindi #hindiquote #poetry #2liner #nojotoEnglish #tales #love #life #nojotovideo #nojotoaudio
alokkumar3361

Alok Kumar

New Creator