चेहरे की सुन्दर मुस्कुराहट को छुपा रहे हो, नम आँखों के साथ तुम नाराज़ हो क्या। जमाने की अनगिनत बातों से हैरान हो, या मेरी अर्थ विहीन बातों से नाराज़ हो क्या। बीते दिनों को याद करने से कोई फायदा नहीं, खुश तो नहीं लगते तो मेरी बेरुख़ी से नाराज़ हो क्या। और सोचा मत करो इस दुनिया के बारे में इतना, किसी शख़्स से तुम्हारी ख़ास पहचान हैं क्या। नाराज़ हो क्या?? #harsh #spreadlove #happylove #hmdixit #narazgikyo