घर का हर कोना रोशन कर दिया मन का एक भी कोना रोशन कर नही पाए। धुल तो साफ करदी हर एक चीज से विचारो पे जमी धुल को ना पोंछ पाए। धन संपत्ती तो जमा कर ली हमने लेकीन शांती,मनःशांती ना कमा पाऐ। माँ से माँग लिए दौलत शोहरत सद्बुध्दी माँगना भुल गये। हमने जला दिए दिपक हर जगह। बस खुदके भितर इन्सानियत की लौ जलाना भुल गये। ©shital sharma #रोशिनी #Diwali #dipawali