तू मुझे हँसते वक़्त बहुत अच्छी लगती क्योंकि उस वक़्त मुझे तेरी ये बत्तीसी जो दिखती तू अपने चेहरे की हँसी युही बरक़रार रखना अपनी इस बत्तीसी को युही संभाल के रखना तेरी बतीसी ही तेरे चेहरे की खूबसूरती हैं जो मुझे ख़ुशी हो या गम हर वक़्त दिखती हैं तेरी इस बत्तीसी के कितने दीवाने जो इसे देख लग जाते है तुझे पटाने तेरे चेहरे की ये हँसी कभी ना जाए तेरी ये बत्तीसी मुझे हमेशा तेरे चेहरे पर नज़र आए। For my frnd anni.. for my very close frnd anni... #तेरी_बत्तीसी #तेरी_हँसी #तेरी_ख़ुशी #ऐसेहीहँसतेरहना #loveudear😘😘😘😘