Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू मुझे हँसते वक़्त बहुत अच्छी लगती क्योंकि उस वक़्

तू मुझे हँसते वक़्त बहुत अच्छी लगती 
क्योंकि उस वक़्त मुझे तेरी ये बत्तीसी जो दिखती 
तू अपने चेहरे की हँसी युही बरक़रार रखना
अपनी इस बत्तीसी को युही संभाल के रखना
तेरी बतीसी ही तेरे चेहरे की खूबसूरती हैं
जो मुझे ख़ुशी हो या गम हर वक़्त दिखती हैं
तेरी इस बत्तीसी के कितने दीवाने
जो इसे देख लग जाते है तुझे पटाने
तेरे चेहरे की ये हँसी कभी ना जाए
तेरी ये बत्तीसी मुझे हमेशा तेरे चेहरे पर नज़र आए।
For my frnd anni.. for my very close frnd anni...
#तेरी_बत्तीसी
#तेरी_हँसी
#तेरी_ख़ुशी
#ऐसेहीहँसतेरहना
#loveudear😘😘😘😘
तू मुझे हँसते वक़्त बहुत अच्छी लगती 
क्योंकि उस वक़्त मुझे तेरी ये बत्तीसी जो दिखती 
तू अपने चेहरे की हँसी युही बरक़रार रखना
अपनी इस बत्तीसी को युही संभाल के रखना
तेरी बतीसी ही तेरे चेहरे की खूबसूरती हैं
जो मुझे ख़ुशी हो या गम हर वक़्त दिखती हैं
तेरी इस बत्तीसी के कितने दीवाने
जो इसे देख लग जाते है तुझे पटाने
तेरे चेहरे की ये हँसी कभी ना जाए
तेरी ये बत्तीसी मुझे हमेशा तेरे चेहरे पर नज़र आए।
For my frnd anni.. for my very close frnd anni...
#तेरी_बत्तीसी
#तेरी_हँसी
#तेरी_ख़ुशी
#ऐसेहीहँसतेरहना
#loveudear😘😘😘😘
shalu1056901639017

Shalu

New Creator