Title- "बाबा"
तुम्हारी हर तकलीफ को बिन कहे वो समझ जाते हैं
तुम्हारी हर हसी से पहले ही ये चेहरा देख वो उस ख़ुशी को पहचानते हैं
यूँ तो हर कोई तुम्हारी जरुरत पर होने का वादा करता है
लेकिन.. वो बाबा ही हैं तुम्हारे , जो अपनी जरूरतों को मार, तम्हारे ज़िद भरे सपनों को भी पंख लगाते हैं /
दोस्तों की गाली भी तुमको बेहद भाती है #Nojoto#nojotoGwalior#nojoto_gwalior