Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाव्हिशे नफ़्स दिल रूहे जा । इश्के मौला सजाना पड़ेंग

खाव्हिशे नफ़्स दिल रूहे जा ।
इश्के मौला सजाना पड़ेंगा ।
जिस्मो जा मे मेहक तुमसे है ।
इसे हर दम निभाना पड़ेंगा ।।
......

शाने आदम है नहनु अकरब ।
ओर रूह मे अंफुसी कुम ।
इनल्लाह खलाका भी है ।
बे से हर दम सजाना पड़ेगा ।।
.....
ख़ौफ़े खुदा नही तो यहाँ ।
पढ़के आलिम बने भी क्या ।
इश्के खुदा नही तो यहाँ ।
जालिम बनके ही जाना पड़ेगा ।।
.....

फतेह उनकी हुवी है वहाँ ।
नफ़्स पे काबू जिनका यहाँ ।
खुद खुदी से जुदा ना खुदा ।
बेदम अतिफ मे लाना पड़ेंगा ।।
 #सूफ़ी #आशिक़ी #अतिफ #thirdquote
खाव्हिशे नफ़्स दिल रूहे जा ।
इश्के मौला सजाना पड़ेंगा ।
जिस्मो जा मे मेहक तुमसे है ।
इसे हर दम निभाना पड़ेंगा ।।
......

शाने आदम है नहनु अकरब ।
ओर रूह मे अंफुसी कुम ।
इनल्लाह खलाका भी है ।
बे से हर दम सजाना पड़ेगा ।।
.....
ख़ौफ़े खुदा नही तो यहाँ ।
पढ़के आलिम बने भी क्या ।
इश्के खुदा नही तो यहाँ ।
जालिम बनके ही जाना पड़ेगा ।।
.....

फतेह उनकी हुवी है वहाँ ।
नफ़्स पे काबू जिनका यहाँ ।
खुद खुदी से जुदा ना खुदा ।
बेदम अतिफ मे लाना पड़ेंगा ।।
 #सूफ़ी #आशिक़ी #अतिफ #thirdquote
ateef1180383741083

ateef

New Creator