बड़े लम्बे अश्कों बाद हि सही तुमसे यू रूबरू हुआ हूं. नाचाहकर भी तेरे आंखों की गहराइयों में ऐसा डूबा हुआ हूं..! इसे वो जुदा होने की आंग कहूं या फिर, अश्कों बाद मिले हुए इश्क की आग कहूं. तेरी जुल्फों से वो लहराते हुए, तेरी झुमकी की याद कहूं या फिर तेरी मीठी सी हंसी की याद कहूं. आज यू लग रहा है, तू पुरा चांद बनकर मेरे सामने आई है. यूं ही नहीं तेरी गहराइयों में खोने लगा हूं, ना चाह कर भी तुझसे में इश्क करने लगा हूं. फिर एक बार तेरी नादानीयों मे खुद को खोने लगा हू. #Thetruepoeticsoul..💖 #betterhalf.