कुछ लब्ज़ ऐसे है जिसे बयाँ नहीं कर सकते है और कुछ अल्फ़ाज़ ऐसे है जिसे समझा नहीं सकते है, यह दुनिया तो ऐसी है जहाँ लब्ज़ और अल्फ़ाज़ एक नहीं हो सकते है, वैसे ही तेरे और मेरे रिश्ते मै कोई और लब्ज़ हमे जुदा नहीं कर सकते है !! ©SuryaPrakash Singh #Mere #alfaaz #Shayar #Dil #Dil__ki__Aawaz #Mere_alfaaz #MeriJubani #surya_22