असहाय होने से ज्यादा ख़तरनाक होता है उम्मीदों का मर जाना चोटों पर न मलहम लगाना यूं ही बेसुध बस मर जाना। अपाहिज होने से ज्यादा ख़तरनाक होता है जीवित सपनों का ढह जाना ना बनाना आशियां सड़कों पर रह जाना। खतरनाक नहीं होता बैशाखियों के सहारे चलना दिए की तरह जलना। खतरनाक तो होता है, दिये का बुझ जाना @vivek panday #जय हो# #बैशाखी सबसे खतरनाक होता है विवेक पांडेय