Nojoto: Largest Storytelling Platform

Love LOVE STORY बहुत ही अजीब सी शुरुआत हुई थी

Love   LOVE STORY
 बहुत ही अजीब सी शुरुआत हुई थी 
 हमारे प्यार की
लगा नहीं था हमें कभी प्यार होगा भी या नहीं।
लेकिन कुछ हालात ऐसे बने जैसे रेगिस्तान में बारिश, कड़कती धूप में ठंडी
ज़िन्दगी कुछ खुशमिजाज सा हो गया
वक्त कुछ थम सा गया
 प्यार की बारिश सी ही हुई की फिर पल भर के वो कुछ लम्हें यादों में  तबदील हों गए 
उनकी खुशी हमारे में थी और हमारी ख़ुशी उनके और परिवार के ज़िन्दगी संवारने में।
उनकी शादी से बहुत पहले ही सेट हो चुकी थीं 
और हमारी तो अभी तक लाइफ भी सेट ना हो पाईं ☺️ #Story_of_My_love
Love   LOVE STORY
 बहुत ही अजीब सी शुरुआत हुई थी 
 हमारे प्यार की
लगा नहीं था हमें कभी प्यार होगा भी या नहीं।
लेकिन कुछ हालात ऐसे बने जैसे रेगिस्तान में बारिश, कड़कती धूप में ठंडी
ज़िन्दगी कुछ खुशमिजाज सा हो गया
वक्त कुछ थम सा गया
 प्यार की बारिश सी ही हुई की फिर पल भर के वो कुछ लम्हें यादों में  तबदील हों गए 
उनकी खुशी हमारे में थी और हमारी ख़ुशी उनके और परिवार के ज़िन्दगी संवारने में।
उनकी शादी से बहुत पहले ही सेट हो चुकी थीं 
और हमारी तो अभी तक लाइफ भी सेट ना हो पाईं ☺️ #Story_of_My_love