नज़रअंदाज़ नज़रअंदाज़ करो उन लोगों को जो राहों में कांटे बिछाते हैं तुम अपने कर्म पथ पर चलो तुम्हें देख वो पीछे पछताते हैं नज़रअंदाज़ करो उन लोगों को जो तुमको नीचा दिखाते हैं उनसे उलझ कर न कभी भटको जीवन में हमको सिखाते हैं नज़रअंदाज़ करो उन लोगों को जो ईर्ष्या तुमसे करते हैं कुछ खास है तुममें ये सोचो तुम्हें देख वो कुढ़ते रहते हैं नज़रअंदाज़ करो उन लोगों को जो टांग तुम्हारी खींचते हैं आगे फिर भी बढ़ना है देखो जैसे माली बाग को सींचते हैं नज़रअंदाज़ करो उन लोगों को जो राहों में कांटे बिछाते हैं तुम अपने कर्म पथ पर चलो तुम्हें देख वो पीछे पछताते हैं ........................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #नज़रअंदाज़#nojotohindi # Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Adv Rakesh Kumar Soni