Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिखावे की दुनिया में माँ को ना घसीटो तुम माँ के प

दिखावे की दुनिया में माँ को ना घसीटो तुम 
माँ के प्यार को कोई त्यौहार ना समझो तुम,
माँ के लिए तो खुदा भी ना कुछ कह पाया है 
बस मै माँ में समाहित हु इतना ही बताया है,
दिखावे की दुनिया में माँ को ना घसीटो तुम,
माँ के प्यार को बया करने के लिए कोई शब्द नहीं है,
इनके लिए तो भगवान ने कहा माँ के लिए हम निशब्द है
माँ तो वो हस्ती है जिसमें
दुनिया बसती है,
माता पिता को मोल उस दिन कार्तिक को समझ आया,
जब वो पूरी दुनिया का भ्रमण करके भी कुछ हासिल ना कर पाया
और गणेश ने माता पिता का भ्रमण करके माता पिता का मान बढाया
और सृष्टि को ये रास्ता दिखाया  ,,,,, lll Mother's day celebrations
दिखावे की दुनिया में माँ को ना घसीटो तुम 
माँ के प्यार को कोई त्यौहार ना समझो तुम,
माँ के लिए तो खुदा भी ना कुछ कह पाया है 
बस मै माँ में समाहित हु इतना ही बताया है,
दिखावे की दुनिया में माँ को ना घसीटो तुम,
माँ के प्यार को बया करने के लिए कोई शब्द नहीं है,
इनके लिए तो भगवान ने कहा माँ के लिए हम निशब्द है
माँ तो वो हस्ती है जिसमें
दुनिया बसती है,
माता पिता को मोल उस दिन कार्तिक को समझ आया,
जब वो पूरी दुनिया का भ्रमण करके भी कुछ हासिल ना कर पाया
और गणेश ने माता पिता का भ्रमण करके माता पिता का मान बढाया
और सृष्टि को ये रास्ता दिखाया  ,,,,, lll Mother's day celebrations