प्रिय दरवाज़े, सादर नमस्ते..! आज जब पूरा विश्व ही नकारात्मकता की चादर ओढ़े चल रहा है, उम्मीद है तुम सारी नकारात्मक बातों को अपने बाहर ही रख रहे हो और उन बातों में से, सकारात्मक एहसासों को अपने अनुभव की छलनी से छानकर अंदर भेजते हो, जिससे अपने घर, परिवार में कोई बुराई प्रवेश ना कर सके! जानता हूँ अभी तुम्हारे कंधों पर बहुत भार है, पर प्रिय सखा यह दिन जल्दी बीत जाएंगे और पुनः शुरू होगा वो जहां भी जहां सब पहले की तरह ही खुशी खुशी रहेंगे! तुम्हारी अच्छी सेहत का शुभ चिंतक जय #kumaarsthought #yqletter #yqlewrimo #Kumaarletter #kumaarjuneletter #दरवाज़ा #negative #नकारात्मक YourQuote Postman