अपने बच्चों पर भरोसा करके तो देखिए वो अच्छा कर सकते है। पर आप भरोसा करते कहां है, आपको तो अपने बच्चों से ज्यादा भरोसा उन रिश्तेदार और मोहल्ले वालों पर है। जो आपकी जिंदगी में जरा सी importence नहीं रखते है, उनको आपसे कुछ लेना देना नहीं है। आपके बच्चों की sucess और failure से उनको कोई खास फर्क नहीं पड़ता। फिर भी वो आपके बच्चों को जज करते है, और आप उनके माता पिता होने के बावजूद भी दूसरों की बात मान लेते है। दूसरों की वजह से अपने बच्चे की क्षमता पर शक करते है। जिससे आपका बच्चा चाह कर भी अच्छा नहीं कर पाता। तो प्यारे मम्मी पापा अपने बच्चों पर भरोसा करिए ना की बाहर वालों पर। Support your child, not relatives. #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqhindi #yqdada #yqmythoughts #yqmythought