ये दिल बेकरार हो रहा है, शायद मुझे प्यार हो रहा है, मुझे कोई तो रोक लो! कैद नहीं होना चाहती, मैं उसकी आगोश में, मुझे कोई तो रोक लो! ये इश्क़ है मर्ज- ए - जिंदगी, नहीं होना मुझे बीमार, मुझे कोई तो रोक लो! बात निकल चुकी है हाथ से, अब मिले वो या पड़े मुख में गंगा जल, कोई जाके उसे मेरा हाल बोल दो। ~~ Laxmi Soni ❣️ ©LAXMI SONI #nojoto #love #laxmisoni #withyou