उम्मीद है कि उम्मीद है कि, मैं उम्र भर तुमको यूं ही चाहूंगा उम्मीद है कि, मैं जहां जाऊंगा तुमको ही पाऊंगा उम्मीद है कि, तुम आओगी फिर से मेरे ख्वाब सजाने उम्मीद है कि, मैं फिर से गहरी नींद सो जाऊंगा उम्मीद है कि, मेरी सच्ची मोहब्बत रंग लाएगी उम्मीद है कि, दिल की बात तुमको भी समझ आएगी उम्मीद है कि, तुम मिल जाओगी किसी बहाने इसी उम्मीद के सहारे, ये उम्र भी कट जाएगी उम्मीद है कि...!! #rayofhope #AshaKiKiran #VikramAditya #Love #DilKiBaat