रास्ते चलते फ़िरते इस सफर में, कई रास्ते मिल जाते हैं, कई रास्ते छूट जाते हैं। कुछ अपने से लगते हैं, कुछ पराये, बेगाने से लगते हैं। रास्ते कभी ग़लत नही होते, हम केवल सही नहीं चुन पाते। फ़िर भी जिन पर नही भी चलना था वो भी सीख देकर जाते हैं। शायद रास्ते केवल अपना काम करते हैं, किसी को कंही पहुँचना है उसे वही पहुंचाते हैं। ये रास्ते भी अजीब होते हैं, पहाड़ो से निकले तो वक़्त थम जाए ऐसा लगता है, जंगल का हो तो सहसा शायद डर भी लगता है। पहले की वो पगडंडी बहुत कम दीखती है, या फ़िर मैने वहाँ जाना छोड़ दिया है। अब तो रास्ते, सब बड़े बड़े हो गए हैं। गाड़ी से दौड़ने की रफ़्तार भी तेज़ हो चली है। मग़र अब जब ज्यादा तेज भाग सकते हैं, चलने का मन करता है। ये रास्ते भी बड़े अजीब होते हैं, कंही भी मुड़ जाते हैं, मौसम का नज़ारा दिखाते हैं, पर रास्ते कभी थमते नहीं वो बस चलते रहते हैं, केवल हम भूल जाते की मुझे किस रास्ते जाना है.. भाई, तुम बस चलते रहो😊👍 #roads #roadies #road #keepsmiling #keepwalking