लोग कहते है ज़िंदा हो तुम अगर तुम्हारी सांसे चल रही है, में कहती हूं ज़िंदा हो तुम अगर तुम्हे एहसास होता है सांस लेने का , ज़िंदा सिर्फ सासो से नहीं होते, ज़िंदा रहने के लिए ज़िन्दगी को सुन ना पड़ता है । जब खुली हवा में पर्वत पर खड़े रहकर अपना नाम पुकारो तो ज़िंदा हो तुम । पंछियों की चहेक सुन कर एक मुस्कान होठ ओ पे हो तो ज़िंदा हो तुम । Quotes, Shayari, Story, Poem, Jokes, Memes On Nojoto