Nojoto: Largest Storytelling Platform

जातिवाद,ऊंचनीच का भाव नहीं होता। देश की एकता यहीं

जातिवाद,ऊंचनीच का भाव नहीं होता।
देश की एकता यहीं देखने को मिलती हैं।
एक दूसरे का दुःख सुख सांझा करते हैं।
साथ मिलकर सब मय का मजा लेते हैं।
अजब है हमारादेश और इसके हालात
मंदिर में सिर्फ हिंदू जा सकते हैं और
मस्जिद में मुस्लिम,चर्च में क्रिस्चियन।
मगर मयकदा ही एक ऐसी जगह है
जहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
आपस में है भाई भाई,
न झगड़ा न कोई लड़ाई।

©Nilam Agarwalla
  #मयकदा