अगर कोई अपने दुख में आपके पास आता है, तो आप एक महान आत्मा हैं, जिसे ईश्वर ने चुना है लोगों के दर्द को सुनकर उनके दुख के बोझ से हल्का करने के लिए .... सौ दान करके जितना पुण्य नहीं मिलता उससे कहीं अधिक पुण्य किसी हारे हुए व्यक्ति को सहानुभूति और हिम्मत देकर होता है। ©kalpana srivastava #हेल्प #guru