एक 'घड़ी ' वक़्त बताती है, कलाई उठवाती है, जाऊँ या थमूं, तुम तक ? पकड़ू या छोडूं? सबका अनुमान लगाती है, हाँ, वक़्त बताती है, एक ' घड़ी ' | तुम दिखती बेमिसाल हो, चलती सालों - साल हो, लगती, लाजवाब हो; अगला break कब होगा? तुम इन सवालों की जवाब हो, तुम कमाल हो! एक 'घड़ी' | #ghadi #watch #sonata #love #dilsethanks #father