किसी साधु के कमंडल का जल या दो अंजुरी के बीच बंधे हुए अक्षत के कुछ दाने किसी द्वार पर चावल से भरे लोटे को तुम्हारे पैरों का स्पर्श या कि दुपट्टे की कोर से बांधा गया जीवन का डोर इन सब चीज़ों से कहीं ज़्यादा पवित्र था तुम्हारी मांग पर मेरा एक ईश्वरीय चुंबन ! 😊 #qasidquotes #yqhindi #bestyqhindiquotes #yqbaba #yqdidi #hindiquotes #shayari #kavita