Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी तो थोड़ी कमी बाकी है, मेरी आँखों में नमी बाकी ह

अभी तो थोड़ी कमी बाकी है,
मेरी आँखों में नमी बाकी है...............
आसमाँ की उड़़ान तो भर ली,
दफ़्न होने के लिए ज़मीं बाकी है.........
करी जो सैर इस दुनिया की तो,
इस दौरान यह जाना हमने................
हम जैसे तो आशिक यहां पर,
अब तो बहुत कम ही बाकी हैं............
कभी हमारे भी पास होता था,
ख़ज़ाना तमाम खुशियों का................
अब तो महज़ इस दिल में हमारे,
ज़माने के दिए हुए ग़म ही बाकी हैं.......
इश्क करके भी देख लिया,
धोखे भी खा लिए हमने....................
यूँ तो मरे हैं आशिक कई इश्क में,
अब मरने के लिए हम ही बाकी हैं........

©Poet Maddy अभी तो थोड़ी कमी बाकी है,
मेरी आँखों में नमी बाकी है...............
#Deficiency#Moisture#Eyes#Sky#World#Lover#Travel#Treasure#Jealousy#Died.........
अभी तो थोड़ी कमी बाकी है,
मेरी आँखों में नमी बाकी है...............
आसमाँ की उड़़ान तो भर ली,
दफ़्न होने के लिए ज़मीं बाकी है.........
करी जो सैर इस दुनिया की तो,
इस दौरान यह जाना हमने................
हम जैसे तो आशिक यहां पर,
अब तो बहुत कम ही बाकी हैं............
कभी हमारे भी पास होता था,
ख़ज़ाना तमाम खुशियों का................
अब तो महज़ इस दिल में हमारे,
ज़माने के दिए हुए ग़म ही बाकी हैं.......
इश्क करके भी देख लिया,
धोखे भी खा लिए हमने....................
यूँ तो मरे हैं आशिक कई इश्क में,
अब मरने के लिए हम ही बाकी हैं........

©Poet Maddy अभी तो थोड़ी कमी बाकी है,
मेरी आँखों में नमी बाकी है...............
#Deficiency#Moisture#Eyes#Sky#World#Lover#Travel#Treasure#Jealousy#Died.........
manishsaini7413

Poet Maddy

New Creator