नादान ये दिल सपने ले कर, हकीकत से जा टकराया... टूटा कुछ इस तरह की, संभल भी ना पाया... टुकड़े दिल के इतने थे कि, वापस जुड़ भी ना पाया... जुड़ ने की कोशिश में, एक और दिल से जा टकराया हुआ फिर वही, वापस एक और दिल तोड़ आया... नादान ये दिल सपने ले कर, हकीकत से जा टकराया... Niyo...