Nojoto: Largest Storytelling Platform

गिरना भी अच्छा है ,औकात का पता चलता हैं, शब्दों को

गिरना भी अच्छा है ,औकात का पता चलता हैं,
शब्दों को तोल कर बोलना ,जज्बात का पता चलता हैं,
राहों में कंकड पत्थर आये हजार ,रुकना नही बढ़ना है,
तेरे कर्मनिष्ठा औऱ हौसलों का पता चलता हैं,
चलता जा सत्य की राहों पर, जीत विजय की सम्भव हैं,
अधर्म नैतिकता से परे, धर्म पर जीत का पता चलता हैं,
लिखे जो शब्दों को तू ज़रा ,लिखता ही जा मत रोक क़लम की राह,
तेरे शब्दों से कोई सँवर जाए ,तो तेरे अल्फाज़ो का पता चलता है,
नाप आसमान की थाह को ,क्या? तेरे सपनों से बड़ा है,
कितने फ़ौलाद हैं तुझमें तेरे बुलंद इरादों का पता चलता हैं,
बनना हैं अगर कोहिनूर तो ,पत्थर छेनी हथोड़ी की मार सहना पड़ेगा,
जितना तू स्वयं को सहिष्णु बनाएगा, तेरी चमक का पता चलता हैं,
गिरकर जो सम्भलेगा ,औऱ आगे बढ़ जाये तो,
उसके नेक इरादे औऱ साहस का पता चलता हैं,
गिरना प्रकृति का सार्वभौमिक नियम हैं जो जीवन मे घटता हैं,
पेड़ से पत्तों, झरनों से नदी का,वृक्षों से फलों का,बादलों से से बारिश का,
बस यही हैं जो गिरने को सार्थक रुप देता हैं, जो सभी को भाता हैं,
इसलिए गिरना कभी कभी अच्छा होता हैं, औकात का पता चलता हैं,
 #girna #achha #7dayz7quotes #competition #keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit 
Mere pyare bhai behno.....no restriction of lines.
24hrs enjoy yourself.

(1) keywordsofvidi ke dwara jo competition shuru kiya gaya tha wo 30th of June ko end kiya ja rha hai ap logo k pas aj milakar 7 days hai.

(2) in 7 days maximum participation dene ki koshish kare.
गिरना भी अच्छा है ,औकात का पता चलता हैं,
शब्दों को तोल कर बोलना ,जज्बात का पता चलता हैं,
राहों में कंकड पत्थर आये हजार ,रुकना नही बढ़ना है,
तेरे कर्मनिष्ठा औऱ हौसलों का पता चलता हैं,
चलता जा सत्य की राहों पर, जीत विजय की सम्भव हैं,
अधर्म नैतिकता से परे, धर्म पर जीत का पता चलता हैं,
लिखे जो शब्दों को तू ज़रा ,लिखता ही जा मत रोक क़लम की राह,
तेरे शब्दों से कोई सँवर जाए ,तो तेरे अल्फाज़ो का पता चलता है,
नाप आसमान की थाह को ,क्या? तेरे सपनों से बड़ा है,
कितने फ़ौलाद हैं तुझमें तेरे बुलंद इरादों का पता चलता हैं,
बनना हैं अगर कोहिनूर तो ,पत्थर छेनी हथोड़ी की मार सहना पड़ेगा,
जितना तू स्वयं को सहिष्णु बनाएगा, तेरी चमक का पता चलता हैं,
गिरकर जो सम्भलेगा ,औऱ आगे बढ़ जाये तो,
उसके नेक इरादे औऱ साहस का पता चलता हैं,
गिरना प्रकृति का सार्वभौमिक नियम हैं जो जीवन मे घटता हैं,
पेड़ से पत्तों, झरनों से नदी का,वृक्षों से फलों का,बादलों से से बारिश का,
बस यही हैं जो गिरने को सार्थक रुप देता हैं, जो सभी को भाता हैं,
इसलिए गिरना कभी कभी अच्छा होता हैं, औकात का पता चलता हैं,
 #girna #achha #7dayz7quotes #competition #keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit 
Mere pyare bhai behno.....no restriction of lines.
24hrs enjoy yourself.

(1) keywordsofvidi ke dwara jo competition shuru kiya gaya tha wo 30th of June ko end kiya ja rha hai ap logo k pas aj milakar 7 days hai.

(2) in 7 days maximum participation dene ki koshish kare.