अद्भुत ... अतुल्य ... अकल्पनीय ... हमारा देश भारत हमारे देश में ही वो भी है जो पानी पी पी कर देश को , देश की अर्थव्यवस्था को , लोगो को , समाज को और उन में फैली कुरीतियों को दिन रात कोष कोष कर भी नहीं थकते ... कोसेंगे और चैन की नींद सो जायेंगे ... सुबह उठकर फिर कोसेंगे राजनेताओं को ... लोगो को पर खुद कुछ भी नहीं करेंगे .. और वही वो लोग भी हैं जो निस्वार्थ सेवा भाव रखते हैं ...लोगो को सेवा और उसमे समर्पित हो जाने को ही अपने जीवन का ध्येय मानते हैं .... 1- दादी की रसोई .. ५ रुपये में भरपेट भोजन ५ रुपये इसलिए की लोगो का स्वाभिमान जीवित रहे ... नोएडा के सेक्टर-17 में दादी की रसोई चलती है जिसे चलाने वाले हैं अनूप खन्ना। अनूप खन्ना समाज सेवी भी है और गरीबों की मदद भी करते हैं। दादी की रसोई के पीछे सोच थी लोगों को कम से कम कीमत में घर का बना खाना खिलाना वाह ... अद्भुत सोच ... को कोटि कोटि नमन... 2- चंडीगढ़ सेक्टर-18 में गुरु के लंगर नाम से चलाए जा रहे आंखों का हॉस्पिटल एक हॉस्पिटल, जहां इलाज फ्री, रहना और खाना-पीना भी फ्री.... श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी की ओर से चलाए जा रहे इस हॉस्पिटल में न सिर्फ मोतियाबिंद के बल्कि रेटिना के आपरेशन मुफ्त Help poor people.... My poetry https://youtu.be/-JRaOqzqOCY #NojotoQuote https://youtu.be/-JRaOqzqOCY #nojotovedio #nojotohindi #help #poor